राजनांदगांव
कलेक्टर ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने सोमवार को जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कृषि विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर प्रजापति सर्वप्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग पहुंची। उन्होंने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों के प्रत्येक अलमारी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न सेक्शन के कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय की नियमित सफाई के साथ सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रखा जाए। साथ ही विभागीय योजनाओं के पोस्टर चस्पा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कृषि विभाग का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने कार्यालय एवं परिसर में सफाई का पर्याप्त अभाव देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आदेशों के पालन नहीं करने पर अधिकारियों को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिए। मौके पर वरिष्ठ कृषि अधिकारी कार्यालय में भी स्वच्छता का अभाव दिखा। उन्होंने कार्यालय की स्वच्छता के साथ ही दस्तावेजों के सुव्यवस्थित रख-ृरखाव के सख्त निर्देश दिए।


