राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। पिछले कई दिनोंं से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को विपक्षी राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने लगा है।
इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का समर्थन किया। कांग्रेस के पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव आफताब आलम, रमेश डाकलिया व कुतबुद्दीन सोलंकी ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का समर्थन किया।
इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के आंदोलनरत कर्मचारियों ने शनिवार को राज्य सरकार से काम पर लौटने के मिले आदेश कापी को आग लगाकर अपना प्रदर्शन तेज कर दिया।
ज्ञात हो कि बीते 18 अगस्त से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम के अलग-अलग पदों में कार्यरत कर्मचारी प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस नेताओं ने भी कलेक्टोरेट के सामने एनएचएम कर्मचारियों के धरना स्थल में पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। कांग्रेस नेताओं ने एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते उनकी मांगों को पूरा करने अपनी आवाज बुलंद की। इधर प्रदर्शनकारियों ने अपने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से नियमितीकरण, ग्रेड-पे निर्धारण, पब्लिक हेल्थ केयर की स्थापना, मेडिकल अवकाश के अलावा अनुकंपा नियुक्ति के मुद्दों को लेकर आवाज उठाई है।


