राजनांदगांव

शांति भंग करने वाले युवक पर कार्रवाई
01-Sep-2025 5:35 PM
 शांति भंग करने वाले युवक पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 1 सितंबर। लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। शहर में अपराधों की रोकथाम के लिए बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं शांति भंग होने के अंदेशा पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी  उपकेन्द्र कुमार शाह द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध के रोकथाम एवं शहर में शांति व साम्प्रदायकि सौहार्द बनाए रखने अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। पवन यादव ब्राम्हणपारा डोंगरगढ़ द्वारा 31 अगस्त को लगभग 11.45 बजे अपने मोहल्ला ब्राम्हणपारा डोंगरगढ़ के पास शांति भंग कर रहा था एवं मारने-पीटने पर उतारू हो गया था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस के समझाने पर भी नहीं मानने पर अनावेदक के विरूद्ध धारा 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट