राजनांदगांव

यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग
01-Sep-2025 5:32 PM
 यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग

आप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर।
खरीफ सीजन गुजर जाने के बाद भी राज्य में यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायत को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को ज्ञापन सौंपकर  उचित कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेश तिवारी ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि आधा खरीफ सीजन गुजर जाने के बाद भी यूरिया की कमी राज्य के किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कृषि विभाग द्वारा यूरिया खाद को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ जगहों पर किसानों द्वारा आत्महत्या की भी कोशिश की गई है। इस समय यूरिया की अनुपलब्धता से फसल उत्पाद पर भारी खतरा मंडरा रहा है। अब तक किसानों को आधा यूरिया ही मिल पाया है।

यूरिया की लगातार कालाबाजारी भी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से यूरिया खाद की कमी को दूर करने और खाद की कालाबाजारी को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाकर किसानों को राहत देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्वजीत सिंह भाटिया, बबलू सोनी, कमलेश स्वर्णकार, भिगेश चौबे, पवन पटवा, रामलाल निषाद, जयराम ठाकुर, शेरसिंग, रोहित समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट