राजनांदगांव

एसपी ने गणेश पंडालों का किया निरीक्षण
01-Sep-2025 5:29 PM
 एसपी ने गणेश पंडालों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर।
शहर में स्थापित विभिन्न गणेश पंडालों का एसपी मोहित गर्ग ने निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था  का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सतर्क रहकर कार्य करने आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पंडाल समितियों से सहयोग बनाए रखने तथा शांति व सौहाद्र्र का वातावरण बनाए रखने की अपील की। निरीक्षण के दौरान एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक एवं शहर के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारीगण शामिल थे।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने  शहर के विभिन्न गणेश पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंडालों में की गई सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों को सतर्कता बरतने तथा आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने गणेश पंडाल समितियों से भी सहयोग बनाए रखने और शांति एवं सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखने की अपील की।
 


अन्य पोस्ट