राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर। ट्रेनों के बेसमय चलने से यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो रही है। हावड़ा से मुम्बई की ओर चलने वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। सोमवार को इस रूट की ट्रेनों का समय काफी उथल-पुथल रहा। हावड़ा से अहमदाबाद चलने वाली 12834 और हावड़ा -पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चली। हावड़ा-अहमदाबाद जहां 3 घंटे से ज्यादा विलंब से चली। वहीं आजाद हिन्द एक्सप्रेस भी 2 घंटे से ज्यादा देरी से रवाना हुई।
इसके अलावा दिल्ली रूट की ट्रेनें भी विलंब से चली। उल्लेखनीय है कि रायगढ़-राउलकेला के बीच चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके चलते रेल्वे ने निजामुद्दीन से रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस को बिलासपुर तक चलाने का निर्णय लिया है। इसके चलते भी यात्री परेशान हैं।
इधर इस रूट पर चलने वाली लोकल ट्रेनों के समय में भी लेट-लतीफी के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। लोकल ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को जहां ट्रेनों के समय में उतार-चढ़ाव के चलते जहां परेशान होना पड़ रहा है। वहीं अन्य यात्रियों को भी ट्रेनों के समय में लेट-लतीफी से स्टेशन में ट्रेनों के इंतजार में हलाकान होता देखा जा रहा है।
इधर डोंगरगढ़ से राजनांदगांव होते दुर्ग, भिलाई व रायपुर तक लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए टे्रनों के लेट-लतीफी से स्टेशनों में इंतजार करने से परेशान देखा जा रहा है। वहीं रायपुर से भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव होते हुए नागपुर तक सफर करने वाले यात्रियों को भी ट्रेनों में सफर करने घंटों टे्रनों के इंतजार में स्टेशन में इंतजार करना भारी पड़ रहा है।


