राजनांदगांव
पूर्व विधायक छन्नी साहू ने पंचायत मंत्री विजय शर्मा पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर। छुरिया जनपद क्षेत्र के सडक़ चिरचारी में सूचना पटल के नीचे दबकर जान गंवाने वाले 5 साल के बालक की मौत की घटना को लेकर पीडि़त परिवार को आधा-अधूरा मुआवजा मिलने के खिलाफ सोमवार को खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहू ने कलेक्टोरेट का रूख किया।
पूर्व विधायक का आरोप है कि पूरे मामले में शासन और प्रशासन ने असंवेदनशीलता की तमाम हदों को ताक में रखकर मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया है। उनका आरोप है कि मजदूर दंपत्ति के मासूम बच्चे की मौत के मामले में न सिर्फ नौकरशाह, बल्कि जिले के प्रभारी मंत्री व पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में झूठ बोला। जिसके चलते 4 लाख रुपए के मुआवजा राशि में से पीडि़त परिवार को सिर्फ दो लाख रुपए दिए गए। वहीं विधानसभा में पंचायत मंत्री द्वारा पंचायत सचिव को निलंबित करने की घोषणा पर भी अमल नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक 22 जून 2025 को ग्राम पंचायत सडक़ चिरचारी के 5 साल का युवांश निषाद बोर खनन निर्माण के पश्चात सूचना पटल के ढहने से दबकर मौत के आगोश में चला गया। इस मुद्दे को लेकर काफी हो-हल्ला हुआ। प्रशासन की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी बनाई गई। वहीं मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपए देने की घोषणा हुई, लेकिन उक्त राशि में से पीडि़त परिवार को सिर्फ 2 लाख रुपए दिए गए। पूर्व विधायक का आरोप है कि जांच कमेटी ने सिर्फ औपचारिकता निभाई। पंचायत सचिव मनसुख साहू को निलंबित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज पर्यन्त वह कार्य कर रहा है।


