राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त। केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेसियों ने वोट चोरी का आरोप लगाते वोट चोर गद्दी छोड़ सत्याग्रह आंदोलन के तहत रविवार को स्थानीय ईमाम चौक में फ्लाई ओवर के नीचे धरना दिया।
कांग्रेस के सेवा दल द्वारा आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेसी केंद्र सरकार पर बरस पड़े। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुशरण करते सेवा दल ने सत्याग्रह आंदोलन की शुरूआत की। इसी कड़ी में कांग्रेस के स्थानीय प्रमुख नेताओं ने केंद्र सरकार पर वोट चोरी कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाया है। बिहार में इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी जन वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सेवा दल ने आज धरना दिया।
इस अवसर पर धनेश पाटिला, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, सूर्यकांत जैन, मेहुल मारू, रूपेश दुबे, अशोक फडऩवीस, अमित खंडेलवाल समेत अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे।


