राजनांदगांव

असामाजिक गतिविधियों पर लगाएं अंकुश
30-Aug-2025 7:19 PM
असामाजिक गतिविधियों पर लगाएं अंकुश

नए बदमाशों का नाम जोड़े सूची में, एसपी ने क्राईम बैठक ली
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अगस्त।
लंबित मामलों की समीक्षा के साथ पुलिस विभाग के विभिन्न पोर्टल को अपडेट रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने 29 अगस्त को क्राईम बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में एसपी ने अपराध रोकने, असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, पशु तस्करी, अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी, संदिग्ध लोगों की पहचान कर गैंग व नए बदमाशों का नाम गुंडा सूची में जोडऩे, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश खोलने, जिला बदर की कार्रवाई, वाहनों की चेकिंग,  फरार अपराधियों एवं तस्करों पर कार्रवाई, अपराध एवं शिकायतों का  जल्द निराकरण करने, गणेश पूजा के मद्देनजर शांति बनाए रखने बल की तैनाती, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व अन्य आवश्यक निर्देश दिए।  बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को एसपी मोहित गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनंादगांव के सभागार में राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना व चौकी प्रभारियों की क्राईम बैठक ली। उन्होंने कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली। अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने, संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने, गुंडा बदमाशों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने, हिस्ट्रीशीट गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज कर उन पर निगाह रखने तथा जिला बदर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा फरार आरोपियों के संपत्तियों का विवरण लेकर अपराध के माध्यम से अर्जित संपत्ति के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया करने निर्देशित किया गया।

गणेश पूजा में आवश्यतानुसार बल लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिया गया। थाना व चौकी में पिकेट्स लगाकर वाहनों की प्रतिदिन चेकिंग करने और अवैधा सामग्री मिलने पर विधिवत कार्रवाई करने निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग में विभिन्न कार्यों के लिए संचालित पोर्टल, डेटा एंट्री कार्य, कोर्ट निराकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण पोर्टल के कार्य एवं महत्व के संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा विस्तार से बताया गया। साथ ही मीटिंग हॉल में इन पोर्टलों का लाईव डेमो भी दिखाया गया। बैठक में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, सीएसपी वैशाली जैन, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, डीएसपी तनुपिया ठाकुर व जिले के समस्त थाना व चौकी के प्रभारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट