राजनांदगांव

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
30-Aug-2025 7:16 PM
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 30 अगस्त। दोपहिया वाहन में घूम-घूमकर शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 23 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम 240 रुपए और पुराना इस्तेमाली दोपहिया वाहन को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार बोरतलाव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास की दिशा निर्देश में शराब तस्करी रोकने 28 अगस्त को ग्राम भ्रमण व गश्त के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बोरतलाव बंटी ढ़ाबा के पास मेन रोड पर एक पुरानी स्कूटी के पीछे डिक्की में छिपाकर अवैध शराब बिक्री कर रहा है।

स्कूटी में रखे 23 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 1840 रुपए को परिवहन कर रहे हैं कि सूचना पर घेराबंदी कर स्कूटी को पकड़कर चालक से नाम-पता पूछने पर अपना नाम अजय मंडावी 20 साल निवासी फकीरटोला अंडी बोरतलाव का होना बताया। डिक्की में छिपाकर रखे 23 पौवा देशी प्लेन  शराब कीमती 1840 रुपए व बिक्री रकम 240 रुपए व घटना में प्रयुक्त स्कूटी कीमती 15 हजार रुपए को जब्त किया गया। 


अन्य पोस्ट