राजनांदगांव

संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस ने चलाया जांच अभियान
30-Aug-2025 7:15 PM
संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस  ने चलाया जांच अभियान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अगस्त।
बाहर से आए मुसाफिरों, फेरी वालों, अवैध अप्रवासी भारतीय तथा अन्य गुंडा-बदमाशों व संदिग्धों की पहचान के लिए राजनांदगांव पुलिस ने 29 अगस्त को अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत चिखली पुलिस चौकी और बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाकों में पुलिस ने विभिन्न घरों को चेकिंग किया। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में चोरी, लूट, झपटमारी, चाकूबाजी, नशीले पदार्थों की तस्करी आदि की घटना की रोकथाम के लिए 29 अगस्त को 50 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पुलिस चौक चिखली क्षेत्र के 16 खोली, शिव नगर, शंकरपुर, शांति नगर एवं मोतीपुर क्षेत्र के विभिन्न घरों को चेक किया गया। उनमें रहने वाले लोगों की भी तलाशी ली गई। वहां रह रहे मकान मालिकों, किरायेदार व अन्य बाहरी मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि चेक कर तस्दीक किया गया। गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा उपद्रवियों तत्वों की भी चेकिंग की गई। इस प्रकार जिले के अन्य संदिग्ध इलाकों में कॉबिंग गश्त एवं चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।

इसी तरह थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश व संदिग्धो की पहचान के लिए 25 से अधिक पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में इंदिरा नगर व प्रभात नगर क्षेत्र के गुंडा बदमाश मिथिलेश पांडया के घर को चेक किया गया, जो उसकी मां गरियाबंद में होना बताई गई और मिथिलेश की पत्नी को आवश्यक समझाईश दिया गया। गुंडा बदमाश हर्ष पांडया के घर को भी चेक किया गया।


अन्य पोस्ट