राजनांदगांव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अगस्त। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की 48वीं वार्षिक साधारण आमसभा का आयोजन शुक्रवार दोपहर बैंक प्रांगण में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने की। आमसभा में बड़ी संख्या में अंशधारी सदस्य समेत बैंक के सीईओ प्रभात मिश्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर राधेलाल साहू, मिथिलेश दुबे, हरसिंह पुराने, नितेश साहू, श्रवण चंदेल, अरुण साहू, लक्ष्मी चंद्राकर, शशिकांत द्विवेदी एवं बैंक कार्यक्षेत्र के चारों जिले के समितियां के प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री बघेल ने कहा कि ग्राहकों की बदलती आवश्यकता परंपरागत बैंकिंग प्रणाली परिवर्तन का कारण बना है। आपका यह बैंक भी अपने कार्यप्रणाली में नित नए परिवर्तन एवं सुधार कर रहा है। जिससे ग्राहकों एवं कृषकों को बेहतर सेवा प्रदान कर संतुष्ट किया जा सके। वर्तमान में बैंक की कुल 45 शाखाएं बैंक के कार्यक्षेत्र के 4 जिलों कमश: राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला-मानपुर-चौकी में संचालित है। जिनमें 41 शाखाओं में एटीएम स्थापित किया गया है एवं इसका विस्तार कर सभी शाखाओं में एटीएम लगाने की योजना है।
इस संबंध में उल्लेखनीय तथ्य है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा स्थापित एटीएम के माध्यम से 1739639 कृषकों व अमानतदारो ने 943 करोड़ 35 लाख एवं अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक 329303 कृषको व अमानतदारों ने राशि 154 करोड़ 65 लाख राशि का आहरण किया। बैंक से संबद्ध सभी 222 समितियों में माइक्रो एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं। जिससे बैंक के कार्यक्षेत्र में आने वाले समस्त गांव वित्तीय समावेशन की परिधि में आ सके। वर्तमान में बैंक द्वारा 302554 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जा चुका है।
इसी तारतम्य में जिला सहकारी केन्दीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के कार्यक्षेत्र में 137 नवीन सहकारी समितियो का गठन किया जाना प्रस्तावित है, ताकि ग्रामीणों एवं कृषक सदस्यों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके। बैंक के कार्यक्षेत्र में खरीफ वित्तीय वर्ष 2024-25 में 264364 कृषकों का प्रधानमंत्री फसल बीमा किया गया। साथ ही साथ प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने किसानों को उनके द्वारा विक्रय किए धान पर 1581 करोड़ 31 लाख 81 हजार कृषक उन्नति योजना की राशि प्रदान की गई है। कृषकों के हित में लिए गए इस महान निर्णय के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री एवं छग शासन का आभार व्यक्त किया।


