राजनांदगांव

आंदोलनरत एनएचएम कर्मियों ने जलाई नोटिस की प्रतियां
30-Aug-2025 3:36 PM
आंदोलनरत एनएचएम कर्मियों  ने जलाई नोटिस की प्रतियां

शासन के फरमान को मानने से किया इंकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अगस्त। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के आंदोलनरत कर्मचारियों ने शनिवार को राज्य सरकार से काम पर लौटने के मिले आदेश कापी को आग लगाकर अपना प्रदर्शन तेज कर दिया है।

कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सरकार के मिले आदेश प्रतियों को आग के हवाले कर दिया। 18 अगस्त से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम के अलग-अलग पदों में कार्यरत कर्मचारी प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज राज्य सरकार के फरमान को ठेंगा दिखाते हुए कर्मचारियों ने आदेश की कापियों को आग लगा दी। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे कर्मचारियों ने सरकार से नियमितीकरण, ग्रेड-पे निर्धारण, पब्लिक हेल्थ केयर की स्थापना, मेडिकल अवकाश के अलावा अनुकंपा नियुक्ति के मुद्दों को लेकर आवाज उठाई है।

सूत्रों का कहना है कि हड़ताल में शामिल एनएचएम कर्मियों को सीएमएचओ कार्यालय ने नोटिस जारी किया गया था।  नोटिस में कार्यरत कर्मचारियों को फौरन उपस्थित होने को कहा गया है। इससे परे एनएचएम कर्मचारियों ने राजधानी रायपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। वहीं शनिवार को प्रदर्शनकारी कर्मियों ने प्रदर्शन स्थल पर शासन के आदेश की कापियों को जलाकर अपना प्रदर्शन तेज कर दिया। जानकारी के मुताबिक राजनंादगांव जिले के 350 से ज्यादा कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया था।


अन्य पोस्ट