राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अगस्त। पुरानी लेन-देन की बात को लेकर बहस और अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त डंडा, वाहन को भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 28 अगस्त की शाम अमन जेम्स एवं विपिन जानवेल्स के साथ पुरानी लेन-देन की बात को लेकर बहस हुआ था। वह अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल में कपड़ा डिलवरी करने ले जा रहा था। भदौरिया चौक में इसे रोकने का प्रयास किया, तब इसे अमन जेम्स, विपिन जानवेल्स, विवेक राय और भावेश साहू उर्फ टीकू व अन्य साथी होटल किंग कमला कॉलेज के पास मिले, जो इसे स्कूटी में बिठाकर बॉडी टेक जिम के पास ले जाकर और काले रंग की थार कार में जबर्दस्ती बिठाकर बरगई नाला के पास ले जाकर अश्लील गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दी। भावेश उर्फ टीटू अपने पास रखे डंडा से मारपीट कर नदी में फेंकने का प्रयास करने लगा। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में धारा 296, 351(2), 115(2), 126(2), 140(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपी अमन जेम्स 20 साल निवासी स्टेशनपारा, भावेश साहू उर्फ टीकू 19 साल निवासी बालगोविंद चौक, विपिन जानवेल्स 31 साल निवासी स्टेशनपारा एवं विवेक राय 23 साल निवासी शांतिनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा एवं वाहन थार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।


