राजनांदगांव

युगांतर में कम्युनिकेशन स्किल्स पर कार्यशाला
29-Aug-2025 5:41 PM
युगांतर में कम्युनिकेशन स्किल्स पर कार्यशाला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त।
युगांतर पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं के हॉस्टलर विद्याथियों के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स पर एक प्रभावशाली कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को प्रसिद्ध एनएलपी और संपूर्ण मस्तिष्क चिंतन ट्रेनर दीप्ति बिंदल तथा अर्पण सैमुअल मसीह पीजीटी इंग्लिश द्वारा संचालित किया गया । विद्यार्थियों के लिए इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरूआत इंप्रेसिव कम्युनिकेशन से अधिक एक्सप्रेसिव कम्युनिकेशन विषय पर चर्चा से हुई, जहां दोनों वक्ताओं ने विद्यार्थियों को यह प्रेरणा दी कि वे दूसरों को प्रभावित करने के बजाय सच्ची भावना और रचनात्मक अभिव्यक्ति के साथ स्वयं संवाद करना सीखें। उन्होंने समझाया कि जब संचार में प्रामाणिकता और भावनाएं होती हैं, तभी वह सार्थक बनती है और उसका असर श्रोताओं पर सार्थक पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वर के उतार-चढ़ाव, मैचिंग और मिररिंग तकनीकी से अवगत कराया। उन्होंने सहानुभूति के महत्व बताते कहा कि सहानुभूति किसी के मन की बात को जानने की चाबी है। प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल्स को विकसित करने में इसका बड़ा योगदान होता है। उन्होंने व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि आवाज का लहजा और शारीरिक हाव-भाव संवाद को काफी प्रभावी बनाता है। ये सभी तत्व संबंधों पर काफी गहरा प्रभाव डालते हैं।

 


अन्य पोस्ट