राजनांदगांव
एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस गाड़ी में किया अभ्यास
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त। शहर के रेल्वे स्टेशन में जवानों ने रेल्वे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रील किया। साथ यात्रियों को बचाने, उपचार, संदिग्ध वस्तुओं की जांच और आग बुझाने समेत अन्य का अभ्यास किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था व आपातकालीन स्थिति से निपटने के संबंध में 28 अगस्त को मॉकड्रील किया गया। इसके अंतर्गत रेल्वे स्टेशन में आग बुझाने, संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग, घायल, फंसे व्यक्तियों के बचाव एवं उपचार के संबंध में अभ्यास के तारतम्य में गाड़ी संख्या 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस में आपातकालिन स्थिति में यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में आग लगने और आग को बुझाने एवं गुड्स ट्रेन (कोयला लोड़) में आग लगने के संबंध में रेलवे स्टेशन राजनांदगांव में आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने गुरुवार को मॉकड्रील का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिला पुलिस बल, रेल सुरक्षा बल, जीआरपी, डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड, अग्निशमन दल, स्वास्थ्य विभाग और रेलवे के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
अभ्यास में स्टेशन मास्टर राजेश बर्मन, आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर तरुणा साहू व स्टॉफ, जीआरपी प्रभारी जनकलाल तिवारी व स्टॉफ, चिखली पुलिस चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव व स्टॉफ, तुमड़ीबोड प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल, बम स्क्वाड प्रभारी रमेश कुमार सोनवानी व स्टॉफ, कोतवाली थाना से निरीक्षक योगेश पटेल व स्टॉफ तथा फायर स्टेशन प्रभारी हवलदार विमल दास वैष्णव, फायरमेन राजेश कुमार सिन्हा व स्टॉफ, बीडीएस टीम से प्र.आर. दशरथ, आरक्षक रमेश सोनवानी,


