राजनांदगांव

स्कूल-कॉलेज में चलाया जागरूता अभियान
29-Aug-2025 4:42 PM
स्कूल-कॉलेज में चलाया जागरूता अभियान

राजनांदगांव, 29 अगस्त। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के स्कूल और कॉलेज में पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन में सायबर अपराधों से बचाव के लिए टोल फ्री नंबर 1930 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, सायबर ठगी व अपराधों से बचाव, लोगों को ऑनलाइन ठगी एवं सायबर अपराध से बचाव की जानकारी दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी, चिल्हाटी थाना एवं सायबर सेल द्वारा 28 अगस्त को सायबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत चिल्हाटी स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय चिल्हाटी में 120 और नवीन शासकीय विद्यालय चिल्हाटी में 140 विद्यार्थियों में जागरूकता लाने सायबर जागरूकता कार्यक्रम किया। उक्त कार्यक्रम मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वायपी सिंह, एएसपी पीताम्बर पटेल, एएसपी देवचरण पटेल के निर्देशन में हुआ।

 कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य, कॉलेज प्राध्यापक एवं स्टॉफ,  विद्यालय प्राचार्य एवं स्टॉफ, चिल्हटी थाना प्रभारी, साइबर सेल एवं स्टाफ  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट