राजनांदगांव
5 अन्य की तलाश, पुलिस की दखल से बड़ा हादसा टला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त। खैरागढ़ जिले के कोडेनवागांव में बुधवार को देर रात को दो पक्षों में हिंसक झड़प के चलते गांव में तनाव फैल गया। दरअसल पूरा मामला प्रेम विवाह के पुराने मामले को लेकर उपजे विवाद से जुड़ा हुआ है। गांव में अब भी पुलिस तैनात है। हिंसक झड़प में कुछ लोगों को चोंट पहुंची है। दो गुटों में चली लाठी और लात-घूसे से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है। इस संबंध में खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि तनाव पूरी तरह से खत्म हो गया है। स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है। गांव में नजर भी रखी जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच गांव के सगे भाई जितेन्द्र और नरेन्द्र साहू का दुलार साहू और उसकी बेटी से हाथापाई हो गया। मारपीट में दुलार साहू की बेटी को चोट पहुंची। इसके बाद दूसरे पक्ष के रिकेश नेताम अपने साथियों के साथ नरेन्द्र व जितेन्द्र के घर धमक गया, जहां मारपीट के साथ डंडे चले। जमकर विवाद के बीच काफी हंगामा हो गया। थोड़ी देर में विवाद दो गुटों के बीच संघर्ष के रूप में बदल गया।
बताया जा रहा है कि गांव के बहादुर वर्मा नामक युवक ने गांव की ही एक साहू समाज की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके चलते दो सामाजिक पक्षों में तनाव था। इसी बात को लेकर विवाद ने सामाजिक रूप ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक लाठी-डंडों से हमला करने से जबर्दस्त चोंटे पहुंची है। उधर गांव में फैले तनाव की खबर के बाद खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुछ लोगों को समझाईश दी। इसके बाद पुलिस ने पूरी स्थिति पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुल 17 ग्रामीणों के खिलाफ तनाव फैलाने और शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को एक दिन के लिए जेल भेज दिया गया। आज उक्त लोगों की अदालत में जमानत को लेकर पेशी है। सूत्रों का कहना है कि इस घटना में कुछ महिलाओं ने भी तनाव फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस ऐसी महिलाओं की पहचान कर रही है। इसके बाद उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।


