राजनांदगांव
गणेश प्रतिमा खरीदने पहुंचे व्यक्ति का काटा जेब
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। शहर के फ्लाई ओवर स्थित मूर्ति पंडाल में गणेश की प्रतिमा खरीदने पहुंचे एक 73 साल के बुजुर्ग के जेब से पाकेटमारों ने 65 हजार रुपए पार कर दिया। बेहद चालाकी के साथ हाथ सफाई करने वाले जेबकतरों ने बुजुर्ग को भीड़ के बीच निशाना बनाया। मूर्ति खरीदने के बाद जब उसने जेब में हाथ डाले तो रुपए गायब थे।
मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश नगर के प्रिंसेस पैलेस के रहवासी दिलीप कुमार पुजारा (72 साल) फ्लाई ओवर के नीचे स्थित मूर्ति पंडाल में गणेश की प्रतिमा खरीदने के लिए पहुंचे थे। वह दोपहर करीब 12.30 बजे मूर्ति खरीदने के लिए पहुंचे। खरीदी के बाद जब उन्होंने रुपए के लिए जेब में हाथा डाला तो 65 हजार रुपए गायब थे। ऐसा अंदाजा है कि जेबकतरों के एक गिरोह ने बुजुर्ग व्यक्ति को चुनकर निशाना बनाया है। यानी खरीदी के दौरान बुजुर्ग के गतिविधियों के आधार पर जेबकतरों ने अपना करतब दिखाया।
शहर के फ्लाई ओवर के नीचे प्रशासन के निर्देश पर मूर्तिकारों ने दुकानें सजाकर रखी थी। गणेश चतुर्थी के चलते मूर्ति खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देर शाम तक रही। दोपहर होते तक एक बड़ी शक्ल में भीड़ मूर्ति खरीददारी में व्यस्त थी। इसी के आड़ में जेब कतरों ने अपने मंसूबों को पूरा करते बुजुर्ग के जेब से रुपए उड़ा लिए। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


