राजनांदगांव

10 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
28-Aug-2025 8:05 PM
10 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अगस्त। पशुक्रूरता के प्रकरण में गत् 10 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के वर्ष 2014 धारा पशुक्रूरता प्रकरण में लंबे अरसे से फरार चल रहे स्थाई वारंटी हीरालाल गोंड 19 साल निवासी मोहया खेडा थाना चिचगढ़ जिला गोदिया महाराष्ट्र को छुरिया पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट