राजनांदगांव

रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा-विक्रांत
27-Aug-2025 10:15 PM
रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा-विक्रांत

पांडादाह में रक्तदान शिविर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
जिला रक्तवीर संगठन के तत्वावधान में ग्राम पांडादाह स्थित हाईस्कूल परिसर में एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर को संबोधित करते जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। 

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समय-समय पर रक्तदान कर समाज की सेवा में योगदान दें।  शिविर में गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को बधाई देते कहा कि उनका यह प्रयास कई जीवन बचाने में मददगार सिद्ध होगा।

श्री सिंह ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर जिला रक्तवीर संगठन एवं आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को मानवता के कार्यों से जोडऩे का महत्वपूर्ण माध्यम है। 
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू,  निवृर्तमान अध्यक्ष घम्मन साहू, मंडल भाजपा अध्यक्ष गोरेलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और समाजसेवी मौजूद रहे। 

 


अन्य पोस्ट