राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को प्रेसवार्ता लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण को असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति सोच अच्छी, पर जगह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण में हटाए गए फुटकर व्यवसायियों को पुर्नस्थापना करें। पार्किंग व्यवस्था के लिए फ्लाई ओवर उपयुक्त है, को प्रभावित न करें। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने फ्लाई ओवर के नीचे बन रहे बैडमिंटन कोर्ट को स्टेडियम में रखने की बात कही।
प्रेसवार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि राजा-महाराजाओं द्वारा अपनी जमीन शहर के विकास व खिलाडिय़ों के लिए दान में दे दिया था। जिससे यहां के निवासियों का भला हो सके। इसी के तर्ज पर हॉकी की नर्सरी की शुरूआत हुई, जहां देश-विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी इस स्टेडियम में अपनी जौहर का हुनर दिखा चुके हैं। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को यहां की जनता ने करीब से देखा है, जिस कारण लोग राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी कहते हैं। खिलाडिय़ों के उत्तम खेल के लिए दिग्विजय स्टेडियम का निर्माण कराया था, ताकि यहां से अधिक से अधिक होनहार खिलाड़ी निकले और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करें। नए स्टेडियम बनाने पुराना स्टेडियम को तोड़ा गया।
श्री छाबड़ा ने कहा कि इस तरह कहा जाए तो भाजपा सरकार व भाजपाई नेताओं द्वारा खिलाडिय़ों के साथ सौतेला व्यवहार कर खिलाडिय़ों पर कुठारघात किया है और शहर की जनता व खिलाडिय़ों की भावनाओं को दर किनारा करते अब राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाई ओवर के नीचे बैंडमिंटन कोर्ट व अन्य निर्माण कराया रहा है, जो पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को स्टेडियम खेल परिसर से बाहर कर फ्लाई ओवर के नीचे खेल परिसर देने वर्तमान में बनाए जा रहे कोर्ट की जगह उचित नहीं है। निर्माण कार्य कराने वाला विभाग एवं स्वीकृति देने वाले संबंधितजन में क्या राष्ट्रीय राजमार्ग से परमिशन लेते भूमि अधिग्रहण किया है। बिना जमीन अधिग्रहित किए निर्माण नहीं हो सकता। भाजपा सरकार द्वारा दबाव डालकर प्रशासन के माध्यम से फ्लाई ओवर के नीचे चल रहे छोटे व्यवसायियों को अतिक्रमण है करके हटा दिया, जब नगर निगम द्वारा किराये की रसीद काटी जा रही थी तो यह अतिक्रमण कहां हुआ, बल्कि छोटे रोजगार वालों को हटाकर खिलाडिय़ों के लिए फ्लाई ओवर के नीचे और रोड के बीचो-बीच खुद भाजपा के लोग कोर्ट बनाने का काम राष्ट्रीय राजमार्ग में नियम विरूद्ध कर रहे हैं और खुद अतिक्रमण कर लिए, ये कैसी भाजपा की सोच है कि खिलाड़ी स्टेडियम से बाहर प्रदूषण वाली जगह और नए बना हुआ मास्टर प्लान के तहत डेंजर जोन वाली जगह में बिना अनुमति लिए नियम विरूद्ध निर्माण किया जा रहा है, जो कि गलत है।
प्रेसवार्ता में संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ कांग्रेसी शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, इंटक अध्यक्ष सुरेन्द्र देवांगन, मुस्तफा जोया सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।


