राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सोमवार को प्रात: मोहारा स्थित विर्सजन कुण्ड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गणेश पर्व को ध्यान में रखकर शहर की विद्युत व्यवस्था दुरूस्तीकरण के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
गणेश पर्व को देखते नगर निगम आयुक्त विश्वकर्मा सोमवार सुबह मोहारा स्थित विसर्जन कुंड का निरीक्षण कर कुंड की सफाई करने, कुंड में ताजा पानी भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन कुंड के आसपास साफ-सफाई कर विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करें। इसके अलावा विसर्जन संबंधी अन्य आवश्यक व्यवस्था भी दुरूस्तीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की सडक़ों एवं विसर्जन झाकी आने वाले रूट में पेंचवर्क करें।
आयुक्त विश्वकर्मा ने गणेश पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर में विद्युत व्यवस्था की जानकारी लेकर कहा कि शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में लगे विद्युत खंभो की बंद लाईट मरम्मत करें तथा विद्युत तार दुरूस्त करें।
आयुक्त ने कहा कि बरसात एवं त्यौहार को देखते नियमित रूप से शहर के लाईटों की जांच कर दुरूस्त करें तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुदृण करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।


