राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त। तलवार लहराकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाले आदतन बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने एक नग धारदार लोहे का चाकू एवं एक नग स्टील का तलवार जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे अनेक मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गठुला शमशान घाट के सामने 24 अगस्त को भेड़ीकला जाने वाले मार्ग पर धारदार चाकू व तलवार लहराकर आने-जाने वाले राहगीरों को डराने-धमकाने वाले सजायाबी आदतन बदमाश सूरज उर्फ राजा साहू 35 साल और प्रदीप उर्फ साने साहू 33 साल दोनों सगे भाई निवासी चिखली वार्ड नं. 5 को पुलिस ने तत्काल पकड़ा गया। आरोपी सूरज के कब्जे से एक नग लोहे का चाकू और आरोपी प्रदीप साहू के कब्जे से एक नग स्टील का तलवार जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे अनेक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी हाल ही में सजा काटकर छूटे हैं।


