राजनांदगांव

बैल दौड़ स्पर्धा में रमेश की बैल ने मारी बाजी
25-Aug-2025 10:57 PM
बैल दौड़ स्पर्धा में रमेश की बैल ने मारी बाजी

दूसरे स्थान पर चीकू का बैल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 अगस्त। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व पोला के अवसर पर शनिवार को परंपरानुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में  बैल दौड़ स्पर्धा का आयोजन हुआ। इस स्पर्धा में रमेश श्याम की बैल जोड़ी प्रथम एवं दूसरे स्थान चीकू सारथी व तीसरे स्थान पर गोली कुर्मी की बैल जोड़ी रही। प्रतियोगिता के विजेता बैल जोड़ी एवं उनके मालिकों को राजबाड़ा में जमीदार ने पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।

पोला पर्व पर हमेशा की तरह परंपरानुसार शिवनाथ नदी तट बाजार चौक से राजमहल तक बैल दौड़ स्पर्धा का आयोजन हुआ। इस स्पर्धा में नगर के 6 पशुधन  मालिकों ने अपने-अपने बैलों को लेकर कार्यक्रम में भाग लिया।  दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व नगर के कलार समाज के पदाधिकारियों ने परंपरानुरूप प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बैलों की पूजा-अर्चना कर उनका मुंह मीठा किया। इस दौरान स्पर्धा में शामिल बैलों का नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पूजा-अर्चना कर पर्व की बधाईयां दी। बैल दौड़ में विजेता बनने वाले बैलों को जमीदार संजीव शाह ने गमछा बांधकर तथा फूल-माला पहना कर पुरस्कृत किया। जबकि उनके मालिकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया। कार्यक्रम के अंत में पोला पर्व में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।


अन्य पोस्ट