राजनांदगांव
एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त। एसटी ज्वेलर्स के नाम व्यापार करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा ज्वेलर्स के नाम व्यापार करने के नाम से प्रार्थी से डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की। पुलिस ने आरोपी से लगभग 30 लाख रुपए सोने की फुल्ली को जब्त किया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2015 में संदीप सिंह राजपूत निवासी हरिओम नगर राजनांदगांव से मकाउ में मिला था। जिससे इसका जान पहचान एवं दोस्ती हो गया। दोनों का मोबाइल के माध्यम से बातचीत होने लगा। इसी दौरान संदीप सिंह के पिता सुरेन्दर सिंग ने प्रार्थी को फर्म एसटी ज्वेलर्स के नाम से व्यापार करने कहा तथा व्यापार से हर माह ढाई से तीन लाख रुपए प्रतिमाह देने का प्रवंचना कर आश्वासन दिया गया। सुरेन्दर सिंग के बार-बार कहने पर प्रार्थी अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाता एवं अपनी माता के पंजाब एण्ड सिंध बैंक के खाता से सुरेन्द्र सिंग एसटी ज्वेलर्स के मालिक हरिओम नगर राजनांदगांव को पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 6 सितंबर 2021 से 30 अक्टूबर 2023 तक अलग-अलग खाताधारकों के अकाउंट में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया गया।
इस प्रकार उपरोक्त सभी खाता धारकों के मालिकों द्वारा एक राय होकर एसटी ज्वेलर्स में व्यापार करने का झांसा देकर छलपूर्वक प्रार्थी से एक करोड़ 53 लाख 60 हजार 67 रुपए की धोखाधड़ी किया गया।
रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते आरोपियों के निश्चित ठिकानों में पतासाजी कर आरोपी सुरेन्दर सिंग 57 साल निवासी हरिओम नगर प्रिसेस प्राईड कमान नंबर डी.301 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी का न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।


