राजनांदगांव

भारतीय टीम में चयन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, 3 गिरफ्तार
25-Aug-2025 5:10 PM
भारतीय टीम में चयन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, 3 गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 25 अगस्त। मार्शल आर्ट भारतीय टीम में चयन कराने के नाम पर षडयंत्रपूर्वक लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के खडग़ांव थाना में प्रार्थी तरूण कुमार चौधरी ने 7 मई 2025 को लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि उनकी बेटी गीतांजलि चौधरी जो मार्शल आर्ट में नेशनल खिलाड़ी है, उसे उसके सहपाठी के सहपाठी लाकेश सिन्हा निवासी आमापारा बालोद तथा उसके बुआ का लड़का टिकेन्द्र कुमार सिन्हा निवासी ग्राम मटिया (पोण्डी) जिला बालोद ने गीतांजली को भारतीय टीम में चयन करवाएंगे कहते षडयंत्रपूर्णक छलक करते भारतीय टीम में चयन करवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 6 लाख 97 हजार रुपए की ठगी की है, जो आरोपी लाकेश सिन्हा, टिकेन्द्र सिन्हा और भोजराम के विरूद्ध अपराध धारा 318(4), 61(1) बीएनएस का घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। 

31 अगस्त 2024 से 8 फरवरी 2025 तक टिकेन्द्र द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड़ में अलग-अलग किस्तों में कुल 6 लाख 77 हजार रुपए तथा टिकेन्द्र द्वारा अपना दोस्त भोजराज के पेटीएम मोबाइल नंबर में 20 हजर रुपए अर्थात लाकेश सिन्हा, टिकेन्द्र सिन्हा व भोजराज ने पूर्व योजना के तहत गीतांजली चौधरी के साथ षडयंत्रपूर्वक छल करते भारतीय टीम में चयन करवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 6 लाख 97 हजार रुपए की ठगी किया गया।

 प्रकरण की संपूर्ण विवेचना पर आरोपी टिकेन्द्र कुमार सिन्हा 25 निवासी वार्ड नंबर 10 मटिया (पी) थाना बालोद, लाकेश गजेन्द्र 21 साकिन वार्ड नंबर 14 सिंचाई कालोनी बालोद और भोजकुमार साहू 24 साल साकिन वार्ड नंबर 01 मुंजालपाथरी गंैदाटोला द्वारा थारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से विधिवत 


अन्य पोस्ट