राजनांदगांव

बसंतपुर का राम सप्ताह 125 साल पुराना
24-Aug-2025 9:01 PM
बसंतपुर का राम सप्ताह 125 साल पुराना

24 घंटे के आयोजन में धार्मिक गाथा सुनने उमड़ती है भीड़, लोग रातभर करते हैं रतजगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 अगस्त। शहर के बसंतपुर इलाके का रामनाम सप्ताह का आयोजन साल-दर-साल विशिष्ट रूप ले रहा है। बसंतपुर में दशकों से भादो के महीने में 24 घंटे के लिए आयोजित राम सप्ताह को देखने और सुनने के लिए लोगों का आकर्षण आज भी बरकरार है। यही कारण है कि रामसप्ताह के आयोजन  की गरिमा कायम है।

समिति की ओर से आयोजन को परंपरागत रूप से जारी रखने के प्रयास को सराहा जाता है। रामनाम सप्ताह में शामिल होने के लिए आसपास के क्षेत्रीय लोक कलाकार और भक्तिमय कार्यक्रम के प्रति लगाव रखने वाला वर्ग भी आयोजन का आनंद लेने पहुंचता है। इसी कड़ी में इस साल भी रामनाम सप्ताह का आयोजन किया गया। 125 साल पुराने इस आयोजन का चमक बरकरार है। आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदन देवांगन बताते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के अलावा अन्य देवी-देवताओं की पौराणिक गाथाओं पर आधारित यह आयोजन इलाके की सबसे पुरानी है। बसंतपुर के डोंगरगांव रोड़ में हर साल यह आयोजन होता है।

युवा वर्ग भी धार्मिक महत्ता को समझते हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा रहा है। इस बीच रामनाम सप्ताह को लेकर अलग-अलग टोलियां भक्ति धुन में लीन होकर गीत गाते फेरा लगा रही है। महिलाओं की भी इसमें अच्छी भागीदारी है। रतजगा कर भक्त देवी-देवताओं की स्तुतिगान से जुड़ी गायन और नृत्य को देखकर रोमांचित हो रहे हैं। बहरहाल आयोजन लगातार सफल हो रहा है। आयोजन समिति में उपाध्यक्ष उमेश यादव समेत करण यादव, अविनाश यादव, विजय साहू, लक्की साहू, जय साहू, चेतन साहू, गणेश देवांगन, जीतू साहू, लोकेश साहू व सन्नी यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं।

 बसंतपुर की दही हांडी को सलोनी की टीम ने लूटा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने की परंपरा के बीच बसंतपुर के सब्जी मार्केट चौराहे में शनिवार को हुए दही हांडी प्रतियोगिता में सलौनी की टीम ने दही हांडी फोडक़र पहला स्थान हासिल किया। इसके एवज में टीम को 21 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया। वहीं  रनरअप रही एसटी हास्टल महेश नगर ने भी इनाम स्वरूप राशि प्राप्त की। देर शाम तक हुए इस आयोजन में अलग-अलग टीमों ने दही हांडी लूटने के लिए शामिल हुई थी। जिसमें सलौनी की टीम ने बाजी मारी। 5 साल से लगातार दही लूट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबडा, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, सूर्यकांत जैन, पार्षद शेखर यादव समेत अन्य अतिथियों का आयोजन समिति के जय जायसवाल, बसंत चितलांग्या, प्रिंस चितलांग्या, नवीन यादव व अन्य लोगों ने स्वागत किया।


अन्य पोस्ट