राजनांदगांव
नांदगांव लोकसभा समेत प्रदेशभर से मिली बधाई-शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अगस्त। महापौर मधुसूदन यादव के जन्मदिन के अवसर पर आज उनके समर्थकों और आम लोगों का मिलने का तांता लगा रहा। राजनांदगांव लोकसभा के अलावा प्रदेशभर के भाजपा के सांगठनिक नेताओं ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
महापौर यादव के स्थानीय मोतीपुर निवास में सुबह से सैकड़ों की तादाद में समर्थक बधाई देने देने पहुंचते रहे। वहीं आम लोगों से और भाजपा-गैर भाजपा के लोगों से यादव ने शुभकामनाएं और बधाईयां स्वीकार की। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं का उनसे भेंट का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। इसके बाद उन्होंने मंदिरों में पहुंचकर माथा टेका। राजनीतिक रूप से यादव की समूचे लोकसभा में काबिल नेताओं में गिनती होती है। सांसद रहते हुए उनका जनाधार तेजी से बढ़ा। आज पर्यन्त उनके समर्थकों की तादाद पूर्व की भांति बरकरार है।
महापौर श्री यादव नवागांव स्थित काली माई मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसके अलावा शीतला माता मंदिर सोनारपारा, वृद्धाश्रम, अभिलाषा, प्यारेलाल चौक स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य स्थानों पर पहुंचकर अपने जन्मदिन की खुशियां बांटी। इसके अलावा सिविल लाईन स्थित कार्यालय में पहुंचकर श्री यादव लोगों से बधाईयां लेते नजर आए। यादव को बधाई देने के लिए राज्य के आला नेताओं ने भी अपनी ओर से बधाई प्रेषित की। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, झुग्गी झोपड़ी समेत अन्य मोर्चा के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने श्री यादव को बधाई दी। इस दौरान अतुल रायजादा, आलोक बिंदल, किशुन यदु, दुर्गेश यादव, विषम देवांगन, सुमित भाटिया, मुन्ना यादव, पारस वर्मा, सावन वर्मा, आलोक श्रोती, विजय साहू, सुरेश, सुनील साहू समेत अन्य समर्थकगण शामिल रहे।


