राजनांदगांव
डोंगरगांव में आधा दर्जन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अगस्त। सडक़ में बैठे मवेशियों के चलते दुर्घटना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने मवेशी मालिकों के खिलाफ भी धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है।
लगातार मवेशियों की मौजूदगी से सडक़ों में सडक़ हादसों में लोगों की जान जा रही है। वहीं राहगीर घायल भी हो रहे हैं। पुलिस ने मवेशियों के टेक नंबर के आधार पर दोषी पाए गए मवेशी मालिकों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमनी क्षेत्र में भी 5 मवेशी मालिकों के खिलाफ पुलिस ने की थी। इधर डोंगरगांव में पशु चिकित्सा विभाग, गौरक्षा समिति और गौसेवकों के संयुक्त रूप से एक अभियान में पुलिस ने दो मवेशी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज किया है।
सडक़ में बैठे मवेशियों के कान में लगे टेग के आधार पर नंबर के अनुसार पुलिस ने डिगेश्वर यादव व उमेश यदु के विरूद्ध कार्रवाई की है। नागरिकों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने सडक़ में लावारिश हालत में बैठे मवेशियों के मालिकों पर कार्रवाई करने के जरिये अंकुश लगाना शुरू किया है। गौरतलब है कि शहर के नंदई चौक के अलावा अन्य चौक-चौराहों में जानवरों का झुंड आवाजाही में लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। ऐसे में पुलिस की मदद से मवेशी मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है।


