राजनांदगांव
शहर के मयूर होटल के स्वीट रूम में 17 हजार नगद बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त। शहर के रेल्वे स्टेशन के नजदीक एक होटल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य व रिटायर्ड शिक्षक समेत होटल मालिक के बेटे समेत 4 लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते धरदबोचा। होटल के स्वीट रूम में चल रहे जुआ में शामिल सभी आरोपी पत्ता खेलकर दांव लगा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में जुआ खेला जा रहा है। हाल ही में पदस्थ सीएसपी वैशाली जैन के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने धावा बोलकर सभी को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के होटल मयूर के एक कमरे में जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, सेवानिवृत्त शिक्षक अलखराम साहू, होटल मालिक का बेटा अक्षय रायचा और जगदीश प्रसाद फड में दांव लगा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि सभी जुआ खेलते हुए हजारों रुपए खेल में दांव लगा रहे हैं। पुलिस ने फड से नगदी रकम 17 हजार 670 रुपए एवं 52 पत्ती ताश और 3 नग मोबाइल जब्त किया।
आरोपियों को जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 436/25 धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हडक़ंप की स्थिति है। गौरतलब है कि शहर के बाहरी संचालित होटलों में भी अनाधिकृत तौर पर शराबखोरी और जुआ खेलने को बढ़ावा देने की शिकायत पुलिस तक पहुंची है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में पीछे रही है। होटल मयूर में कार्रवाई से जुआरियों के खिलाफ कड़ा संदेश पुलिस ने दिया है।


