राजनांदगांव
अधिकारी, ठेकेदार व दोषियों पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर थाना घेराव की दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त। कन्हारपुरी क्षेत्र के निर्माणाधीन पुलिया में बीते दिनों एक युवक के गड्ढे में गिरने से मौत के मामले को शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गुरुवार को कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग करते दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बताया कि कन्हारपुरी वार्ड 34 के तिरंगा चौक से जंगलेसर जाने वाले मार्ग में नाला निर्माण के लिए डेढ़ माह पूर्व 10 फीट गड्डा खोदकर छोड़ दिया है, जिस कारण आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। इस गढ्ढे पर न तो बैरिकेड लगाया गया, न ही कोई संकेतक सूचक लगा है। इस कारण लगातार हादसे हो रहे है, जो कि कन्हारपुरी के वार्ड पार्षद द्वारा भी निगम प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है।
मंगलवार दरम्यिानी रात 11 बजे वार्ड के होनहार युवक आकाश साहू जो अभी तीन माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी, बाइक से अपने घर कन्हारपुरी लौट रहे थे। अंधेरे में गढ्ढा नजर नहीं आया और आकाश बाइक सहित खोदे गढ्ढे में जा गिरा। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कांग्रेस इस दुर्घटना पर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि तत्काल उचित मुआवजा दें और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी दें। श्री छाबड़ा ने कहा कि निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते उक्त युवक की मौत हो गई, जो कि संवेदनशील मामला है। ठेकेदार के नाम से रिपोर्ट दर्ज करते ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त किया जाए। निगम के संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए। दोषियों के खिलाफ तीन दिन के भीतर एफआईआर दर्ज की जाएं अन्यथा संबंधित थाना कोतवाली का कांग्रेस घेराव करेंगी।
इस दौरान संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, ननि नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, महामंत्री अमित चंद्रवंशी, नासिर जिंदरान, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, पार्षद अमिन हुद्दा, महेश साहू, मनीष साहू, संदीप जायसवाल, गोपी रजक, सीताराम भारती, मुस्तफा जोया, दीनू साहू, निहाल नकवी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


