राजनांदगांव

एनएचएम कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली
21-Aug-2025 11:58 PM
एनएचएम कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अगस्त
। एनएचएम कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर तिरंगा रैली निकाली। ज्ञात हो कि अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। एनएचएम कर्मचारियों ने शहर के जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताली कर्मचारियों ने बाइक रैली निकालकर भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष को अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा था।
इधर गुरुवार को भी हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी मांगों में नियमितीकरण, ग्रेड-पे, संविलियन, मेडिकल अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति, स्थानांतरण नीति निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। इधर गुरुवार को एनएचएम कर्मचारियों ने शहर की सडक़ में तिरंग रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।


अन्य पोस्ट