राजनांदगांव
तीन घंटे की मशक्कत बाद भी नहीं लूट पाई टोलियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर अवतार कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में 18 अगस्त को आडिटोरियम में भव्य दही हांडी लूट का आयोजन धूमधाम से किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि यह आयोजन का 15वां वर्ष था। कार्यक्रम में महाराष्ट्र गोंदिया, रायपुर, दुर्ग सहित अंचल की कई टोलियों ने हिस्सा लिया। काफी मशक्कत और 3 घंटे बाद भी किसी भी टोली द्वारा दही हांडी नहीं लूट सकने के कारण पुरस्कार राशि 75 हजार रुपए को सभी टोलियों में बांट दिया गया। मुम्बई की तर्ज पर हाईटेक मशीनरी का उपयोग कर हाईड्रा मशीन पर मटकी लटकाई गई। जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित इस आयोजन में युवा, बच्चों और दर्शकों के थिरकने के लिए डीजे, सार्फी, लेजर लाइट, ड्रोन कैमरा, एलईडी स्क्रीन भी लगाया गया था। आयोजन में महापौर मधुसूदन यादव, पर्यटन बोर्ड के चेयरमैन नीलू शर्मा, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, प्रदेश कांग्रेस सचिव मेहुल मारू बतौर अतिथि शामिल हुए।


