राजनांदगांव

बीमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पुलिस ने एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल
21-Aug-2025 1:15 PM
बीमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पुलिस ने एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

मूसलाधार बारिश से गांव में फंसी थी
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अगस्त।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने एक मानवीय पहल कर सुदूर इलाके में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे एक गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गंभीर रूप से बीमार हालत में एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार्यकर्ता के लिए विशेष रूप से पवन हंस हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया। जिसके चलते उसकी जान बच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली के अरेवाड़ा गांव में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा बाम्बले की अचानक सेहत बिगड़ गई। मूसलाधार बारिश होने के कारण यह इलाका पानी से लबालब था। ऐसे में सडक़ मार्ग से अस्पताल तक का सफर असंभव हो गया था। इस बात की जानकारी गढ़चिरौली पुलिस तक पहुंची। तत्काल राहत पहुंचाने के इरादे से पुलिस ने हेलीकाप्टर को गांव में भेजा और उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गढ़चिरौली के अस्पताल में पहुंचाया। 

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का गांव छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की सीमा से सटा हुआ है। यह गांव तीन नदियों से घिरा हुआ है। ऐसे में तेज बारिश के कारण पूरा इलाका जलमग्न हो गया था। गढ़चिरौली पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अस्पताल पहुंचाकर उसकी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को मुहैया कराने में भी मदद की। गढ़चिरौली जिला प्रशासन भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेहतर उपचार के लिए सामने आया। पुलिस की इस पहल की सराहना हो रही है।


अन्य पोस्ट