राजनांदगांव

81 वाहन चालकों से 31 हजार जुर्माना
20-Aug-2025 5:00 PM
81 वाहन चालकों से 31 हजार जुर्माना

यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
जिले में गोविंदा और गणेश पर्व के मद्देनजर रखते अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। बीते 2 दिनों में थाना कोतवाली, बसंतपुर, डोंगरगढ़, बागनदी, सोमनी एवं ओपी चिखली पुलिस एवं यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 79 प्रकरणों में 81 वाहन चालकों के विरूद्ध 31200 रुपए की  चालानी कार्रवाई कर कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही आम्र्स एक्ट के तहत कुल 4 प्रकरण में 5 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।  प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कुल 17 प्रकरण में 18 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में गोविंदा व गणेश पर्व के मद्देनजर रखते अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व सुरक्षा/ शांति व्यवस्था बनाए रखने एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदेही पर विशेष अभियान चलाकर एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था।

इसी के तहत 16 और 17 अगस्त को शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 79 प्रकरणों में 81 वाहन चालकों के विरूद्ध 31200 रुपए चालानी कार्रवाई कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

18 आरोपियों पर कार्रवाई
असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 08 प्रकरणों में 09 आरोपी, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में 1 आरोपी, थाना बसंतपुर में 3 प्रकरण 3 आरोपी, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में 1 आरोपी, ओपी चिखली में 2 प्रकरण 2 आरोपी, थाना बागनदी पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में 1 आरोपी कुल 17 प्रकरणों में 18 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा विगत 02 दिनों में आम्र्स एक्ट के तहत कुल 03 प्रकरण में 04 आरोपी एवं ओपी चिखली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया। साथ ही मुख्य मार्गों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट लगाकर पुलिस तैनात किया गया है, जो आने जाने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।


अन्य पोस्ट