राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त। छात्र युवा मंच राजनांदगांव द्वारा शहर के शीतला मंदिर प्रांगण से जीई रोड़ स्थित गुरूद्वारा तक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन सेवा प्रतिभा सम्मान सप्ताह के अवसर पर 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया गया। छात्र युवा मंच राजनांदगांव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना राजनांदगांव के कैडेट्स के संयुक्त तत्वावधान में यह वृक्षारोपण सेवा कार्य आयोजित किया गया। जिसमें शीतला मंदिर से गुरूद्वारा तक कुल 30 नीम के पौधों का रोपण कर इस मार्ग को नीम कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का कार्य किया गया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने सहभागिता निभाते अपने करकमलों से नीम के पौधों का वृक्षारोपण किया और उपस्थित छात्रों एवं जनसेवकों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान शैंकी बग्गा,शेखर लश्करे, नोमेश वर्मा, दिलीप गिरी गोस्वामी, मोनिका दास, संजय सप्तऋषि समेत अन्य लोग शामिल थे।


