राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त। शहर के प्रतिष्ठित ऑडिटोरियम में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 850 से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्यजन लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर 14 अगस्त 1947 को हुए भारत-पाक विभाजन के ऐतिहासिक, सामाजिक और मानवीय पहलुओं को विस्तार से याद किया गया। मुख्य वक्ताओं में तिरंगा यात्रा के प्रदेश संयोजक नीलू शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महामंत्री सौरभ कोठारी, मूलचंद लोधी ने अपने विचार रखते कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस केवल अतीत को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि यह एक चेतावनी भी है कि धार्मिक, जातीय या सांप्रदायिक विभाजन समाज को किस तरह तोड़ सकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इतिहास से प्रेरणा लें और देश में भाईचारा, सौहार्द और राष्ट्रप्रेम को मजबूत करें।
कार्यक्रम का संचालन तिरंगा यात्रा के संयोजक कैलाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने विभाजन पीडि़तों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रध्वज लहराते देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया। मंच पर विभाजन के समय के चित्र, ऐतिहासिक तथ्यों की झलक मिली। इस अवसर पर अतुल रायजादा, रवि सिन्हा, मनीभास्कर गुप्ता, अमर लालवानी, राजा माखीजा, तरुण लहरवानी, मुकेश बखेल, रोहित चन्द्राकर, सुमित भाटिया, आकाश चोपड़ा, शरद श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, चिंटू सोनकर, विक्रमादित्य श्रीवास्तव, बलवंत सिन्हा आदि उपस्थित थे।


