राजनांदगांव
राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जलांधर में लिया हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त। जलांधर स्थित सुरजीत हॉकी स्टेडियम में 12 से 23 अगस्त तक चल रही 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते सी डिवीजन के पुल बी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम ने अब तक खेले गए मुकाबलों में गोवा को 5-1 और गुजरात को 13-0 तथा राजस्थान को पराजित किया है। इस पूल में कुल चार टीमें गोवा, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ शामिल थी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से कुल 30 टीमें भाग ले रही है। हॉकी इंडिया द्वारा नियुक्त चयनकर्ता इस चैंपियनशिप के माध्यम से 50 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए करेंगे। बाद में इन्हीं में से चुनिंदा खिलाड़ी जूनियर भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित होंगे।
छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि गोवा के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहित नायक ने 2 गोल, रितिक यादव, सुमित मिंज एवं ओम यादव ने एक-एक गोल किए। वहीं गुजरात के विरुद्ध मोहित नायक ने 6 गोल, ओम यादव 3 गोल, कारण साहू ने 2 गोल और अविनाश एक तथा आनंद सूर्यवंशी ने एक-एक गोल किए। वहीं मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मोहित नायक ने 5 गोल, अविनाश एक्का ने 1 गोल किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कारण साहू को गोवा के विरुद्ध, अवि मानिकपुरी को गुजरात के खिलाफ और मोहित नायक को राजस्थान के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के लिए श्मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
छत्तीसगढ़ हॉकी टीम अनुभवी प्रशिक्षण दल के साथ इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले रही है जिसमें मुख्य कोच दीपेश चौबे तथा अमिताभ मानिकपुरी मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। सहायक कोच के रूप में अनुराज श्रीवास्तव टीम के साथ हैं। छत्तीसगढ़ की इस युवा टीम में प्रदेश के 18 प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल है। जिसमें अल्फाज खान, सुमित मिंज, विवेक यादव, रितिक यादव, अविनाश एक्का, प्रिंस भगत, ओम यादव, कारण कुमार साहू, आनंद सूर्यवंशी, मोहित नायक, अवि मानिकपुरी, विवेक बेक, मानस पटेल, चमन निषाद, अश्विन कुजूर, लवी मानिकपुरी, रोबिट एक्का, राहुल कुमार शामिल हैं। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्यभर के खेल प्रेमियों एवं खेल संगठनों ने टीम को बधाई दी है।


