राजनांदगांव

एसपी ने ली बैंक मैनेजरों की बैठक
20-Aug-2025 4:30 PM
एसपी ने ली बैंक मैनेजरों की बैठक

संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
शहर के विभिन्न बैंक मैनेजरों की एसपी मोहित गर्ग ने सोमवार को बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में एसपी मोहित गर्ग ने सायबर अपराधों से बेहतर तरीके से निपटने एवं सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु शहर के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक आयोजित कर बैंकों को भी व्यापक सायबर जागरूकता अभियान में पुलिस के साथ मिलकर हर वर्ग के लोगों को सायबर अपराध से बचने एवं वर्तमान में होने वाले साबयर अपराधों के संबंध में अधिक से अधिक कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अलावा सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए बैंक खातों में होने वाले संदिग्ध लेन-देन व म्युल बैंक खातों की जानकारी निकटतम पुलिस थाना को तत्काल देने को कहा गया। सुरक्षा की दृष्टि से बैंक परिसर एवं एटीएम में उच्च क्वालिटी एवं अधिक बैकअप वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया। बैंकों में सायबर जागरूकता संबंधित बैनर-पोस्टर चस्पा करने को कहा गया। साइबर अपराध से पीडि़त ग्राहक यदि बैंक पहुचता है तो उसे उसकी शिकायत की प्रक्रिया और पैसे वापसी प्रक्रिया के बारे में समझाना और तत्काल संबंधित बैंक खाता को फ्रीज करने एवं संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु कहा गया।

सायबर अपराध संबंधित शिकायतों में पीडि़तों  को होल्ड राशि वापस दिलाए जाने व खाताधारक की जानकारी के बिना ठगी के पैसे विभिन्न लेयर के माध्यम से आने पर फ्रीज होने पर अनफ्रीज की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसी क्रम में आज ही जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के बैंक मैनेजरों की बैठक लेकर सायबर अपराध की रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेेन्द्र सिंह, थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, थाना लालबाग प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू एवं शहर के विभिन्न बैंक मैनेजर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट