राजनांदगांव

सरकार को सद्बुद्धि देने हड़ताली एनएचएम कर्मियों ने किया यज्ञ
19-Aug-2025 4:29 PM
सरकार को सद्बुद्धि देने हड़ताली  एनएचएम कर्मियों ने किया यज्ञ

नांदगांव में दूसरे दिन जारी रहा बेमुद्दत हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 अगस्त। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आंदोलनरत हड़ताली कर्मियों ने मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन सरकार को सद्बुद्धि  देने के लिए यज्ञ कराया। एनएचएम के अलग-अलग पदों में कार्यरत कर्मचारियों ने हड़ताल को आगे बढ़ाते हुए आज सद्बुद्धि यज्ञ कराते सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की उम्मीद जताई। इससे पहले हड़ताली कर्मियों ने नारेबाजी की। सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य महकमा बेपटरी हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग को एनएचएम कर्मियों की गैरमौजूदगी से चिकित्सकीय व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। एनएचएम के तहत संविदा में डॉक्टर, स्टॉफ नर्स के अलावा अन्य कर्मचारी अलग-अलग अस्पताल और फील्ड में तैनात है। हड़ताल के कारण स्वास्थ्य अमले को प्रशासनिक कामकाज में भी दिक्कतें हो रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। पिछले दिनों एक दिनी सांकेतिक हड़ताल कर कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकलीन हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम संघ के बैनर तले राजनांदगांव, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले के एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि राजनांदगांव में 600, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर में क्रमश: 200-200 एनएचएम कर्मचारी कार्यरत है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते आवाज उठाते रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से संविलियन एवं स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ केयर की स्थापना, ग्रेड-पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन (सीआर) व्यवस्था में पारदर्शिता, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति, स्थानांतरण नीति समेत कई अहम मांगे शामिल  है।


अन्य पोस्ट