राजनांदगांव
पिता के इलाज कराने नांदगांव पहुंचा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त। सोमनी इलाके के एक युवा सरपंच दो दिन पूर्व उस वक्त एक हादसे का शिकार हो गया, जब वह रात्रि भोजन के बाद अपने दोस्त के घर के छत में टहलते हुए नीचे गिर पड़ा। हादसे में युवा सरपंच की मौत हो गई। वह अपने पिता के इलाज के लिए राजनांदगांव में था। पिता निजी अस्पताल में बीमार होने के चलते उपचारार्थ भर्ती थे। पिता के उपचार के कारण वह रोज दोस्त के घर सोने पहुंचता था। इस बीच यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी क्षेत्र के ककरेल ग्राम पंचायत के 30 वर्षीय युवा सरपंच अभिषेक पटिला अपने पिता को बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वह रात को सोने के लिए कौरिनभाठा स्थित दीनदयाल कॉलोनी स्थित अपने दोस्त के घर गया। दोस्त की गैरमौजूदगी में वह छत पर टहल रहा था। इस बीच छत की बाउंड्रीवाल काफी छोटी थी। टहलते हुए उसकी नजर नहीं पड़ी और वह सीधे गिर पड़ा। गिरने से वह काफी चोटिल हो गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हादसे की खबर सुनकर ककरेल गांव में मातम छा गया। बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के मुताबिक युवक के गिरने से मौत होने के मामले की जांच की जा रही है।


