राजनांदगांव

शोभायात्रा का विहिप बजरंग दल ने किया स्वागत
18-Aug-2025 5:15 PM
शोभायात्रा का विहिप बजरंग  दल ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर सनातनियों ने भगवान श्रीकृष्ण का उपवास एवं पूजा-अर्चना कर धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया। इसी के साथ सर्व यादव समाज ने कई मोहल्लों से श्रीकृष्ण की झांकी निर्मित की गई।
 श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा रानी का रूप धारण कर पूर्ण भक्ति परिवेश में दर्शन दिए। इधर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मानव मंदिर चौक में स्टेज लगाकर शोभायात्रा झांकियों एवं यादव सनातनी बंधुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान अरुण गुप्ता, अनूप श्रीवास, सुनील सेन,  ओमप्रकाश अग्निहोत्री,  योगेश बागड़ी, त्रिगुण सदानी, बाबा बौद्ध, लालमनाई सिंह,  राहुल मिश्रा, अंशुल कसार,  अंजली वाडेकर,  बबिता मिश्रा,  शिव वर्मा,  अखिलेश गुप्ता,  राजू तवर,  मनोज वर्मा,  संदीप शर्मा,  मोहित यादव,  नागेश यदु,  सुरेश साहू,  मनीष यदु,  कंचन साकुरे,  गौरव शर्मा,  शैलेश साहू, राहुल ताम्रकार, शुभम पात्रे,  दीपक देवांगन,  प्रणय मुल्लेवार,  हिमांशु साहू, शुभांशु नाविक,  नितिन देवांगन, देव सोनी,  मुकेश कौशिक,  राजेन्द राजपूत एवं अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट