राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा है। पिछले दिनों एक दिनी सांकेतिक हड़ताल कर कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकलीन हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम संघ के बैनर तले राजनांदगांव, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले के एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। गौरतलब है कि राजनांदगांव में 600, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर में क्रमश: 200-200 एनएचएम कर्मचारी कार्यरत है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते आवाज उठाते रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से संविलियन एवं स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ केयर की स्थापना, ग्रेड-पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन (सीआर) व्यवस्था में पारदर्शिता, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति, स्थानांतरण नीति समेत कई अहम मांगे शामिल है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जरिये स्वास्थ्य विभाग कई योजनाओं को मूर्त रूप देने कामयाब रहा है। एनएचएम कर्मियों का कहना है कि समान काम की नीति होने के बावजूद केंद्र और राज्य सरकार उनके हितों को लेकर दोहरा रूख अख्तियार कर रही है। इसी के चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है।


