राजनांदगांव
पालतू मवेशियों की देखरेख में लापरवाही से बढ़ रही दुर्घटना, मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। शहर से सटे नेशनल हाईवे में स्थित इंदामरा के समीप सोमवार तडक़े एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही पुलिस लाईन के पास भी एक अज्ञात कार चालक ने सडक़ में बैठे मवेशी को रौंद दिया। इस तरह बीती रात को 9 मवेशियों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मवेशियों का शव सडक़ किनारे बिखरा पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक और पशु चिकित्सा विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने घटना पर अफसोस जाहिर करते पशुओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उधर प्रशासन लापरवाह मवेशी मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
.jpeg )
बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग 2.30 से 3 बजे के बीच इंदामरा के नजदीक दशमेश ढाबा के पास एक अज्ञात ट्रक ने सडक़ में बैठे मवेशियों को रौंद दिया और उसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को आज सुबह मिली। रात को बिजली गुल होने के कारण भी हादसे पर लोगों की नजर नहीं पड़ी। सुबह सडक़ किनारे मवेशियों की लाशों की कतार देखकर पुलिस तक बात पहुंची। ऐसी आशंका है कि चालक तेज रफ्तार में ट्रक को चला रहा था। सडक़ में बैठे मवेशियों पर उसकी निगाह नहीं पड़ी। जिसके चलते निर्ममता पूर्वक मवेशियों को रौंदते ट्रक आगे निकल गई। हादसे में मवेशियों के शव क्षत-विक्षत हालत मिला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बारिश के सीजन में मवेशियों का सडक़ों में डेरा रहता है। लगातार मवेशियों के सडक़ में मौजूदगी से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। तीन साल पहले सोमनी के पास भी दर्जनभर से ज्यादा मवेशी कुचले गए थे। इसके बावजूद इन हादसों की रोकथाम के लिए ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं।


