राजनांदगांव

नक्सली पिता के शव को लेने पहुंचा बेटा ने कहा दो साल की उम्र में देखा था
17-Aug-2025 2:34 PM
नक्सली पिता के शव को लेने पहुंचा बेटा ने कहा दो साल की उम्र में देखा था

 इंजीनियर स्नातक बेटा कुख्यात नक्सली विजय रेड्डी का शव लेकर आंध्र लौटा
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
मोहला-मानपुर पुलिस के हाथों मुठभेड़ में मारे गए हार्डकोर नक्सली व स्पेशल जोनल कमेटी मेम्बर विजय रेड्डी का इंजीनियर स्नातक बेटा शव को लेकर आंधप्रदेश लौट गया।

बेटे का कहना है कि जब वह 2 साल का था, तब उसने अपने पिता की झलक देखी थी, उसके बाद कभी भी उसने पिता को अपने पास नहीं देखा। साथ ही उसने यह भी कहा कि पिता के मारे जाने का कोई दुख नहीं है, क्योंकि पिता का लाड उसे कभी नहीं मिला।

मिली जानकारी के मुताबिक विजय रेड्डी का बेटा सुगुलूरी रामकृष्ण शनिवार को उसका शव लेने के लिए मानपुर पहुंचा। मानपुर में पोस्टमार्टम के पश्चात रेड्डी के शव को कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने बेटे को सौंप दिया। वह आंधप्रदेश में सिविल इंजीनियर स्नातक है। उसका बड़ा भाई मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक डिग्रीधारी है। बड़ा भाई एक्सिस बैंक में कार्यरत है। विजय रेड्डी का मोहला-मानपुर से लेकर माड के जंगलों तक आतंक रहा है।

 

वह लंबे समय से सक्रिय था। उसने नक्सल संगठन को मजबूती देने के लिए एक तरह से अपनी जिंदगी झोंक दी। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। नक्सल संगठन में वह लगातार शीर्ष पदों में काबिज रहा। एसजेडसी मेम्बर स्तर तक पहुंचने के बाद वह जल्द ही सीसी मेम्बर भी बनने वाला था। इससे पहले पुलिस ने मदनवाड़ा के बंडा पहाड़ में उसे मार गिराया। उस पर 90 लाख रुपए का छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में ईनाम था।


अन्य पोस्ट