राजनांदगांव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण एवं आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के पूर्व मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण हेतु निर्देशित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के दिये गए निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण कार्य अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का चिन्हाकन कर नये मतदान केन्द्र या निकटवर्ती मतदान केन्द्र में अनुभागों का युक्तियुक्तकरण हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। अनुभागों का नये सिरे से सीमांकन एवं नामकरण हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। जर्जर मतदान केन्द्र का भवन या आस-पास अन्य नवनिर्मित भवन को मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है।
मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय नहीं करना पड़े। इस हेतु ग्राम के निकटतम भवन में मतदान केन्द्र प्रस्तावित किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 68 नये मतदान केन्द्र, 4 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, 5 मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन, 1 मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन, 27 मतदान केन्द्रों के अनुभाव स्थानान्तरण, 7 मतदान केन्द्र के अनुभाग का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है। युक्तियुक्तरण उपरांत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1074 हो जाएगी।
बैठक में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 23 नये मतदान केन्द्र, 2 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, 3 मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन, 1 मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन, 1 मतदान केन्द्रों के अनुभाव स्थानान्तरण, 7 मतदान केन्द्र के अनुभाग का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 270 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत 20 नये मतदान केन्द्र, 24 मतदान केन्द्रों के अनुभाव स्थानान्तरण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत 20 नये मतदान केन्द्र, 1 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 252 है।


