राजनांदगांव

पंचायत स्तर पर करें हितग्राहियों का चयन-कलेक्टर
13-Aug-2025 4:36 PM
पंचायत स्तर पर करें हितग्राहियों का चयन-कलेक्टर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव 13 अगस्त।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कृत्रिम अंग वितरण कैंप की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने ब्लॉक स्तर लगने वाले इस कैंप की बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कैंप का लाभ मिल सकें।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं जरूरत मंद संभावित व्यक्तियों का चिन्हांकन सीईओ जनपद ग्राम पंचायत स्तर पर करें, जिससे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण से संबंधित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने आयोजित कैंप की जानकारी हेतु गांवों में मुनादी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। उन्होंने योजना के धीमी क्रियान्वयन पर नाराजगी जताते हुए ट्रेनिंग की तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अभ्यर्थियों की जानकारी लेकर ट्रेड सुनिश्चित कर अतिशीघ्र ट्रेनिंग प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वरोजगार के लिए स्किल डेवलपमेंट महत्वपूर्ण हैं।

कलेक्टर ने पीएम श्री स्कूल में किए जा रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आरईएस को स्कूलों के लंबित एवं निर्माणाधीन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सिंचाई क्षेत्र विस्तार हेतु सिंचाई विभाग को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिल सके, इसी प्रकार उन्होंने जनपद एवं अन्य संबंधित विभागों को जल संचयन एवं भू-जल स्तर सुधार हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन एवं विभिन्न शिकायत पोर्टल की समीक्षा की। 
 

 

उन्होंने कहा कि सभी विभाग शासन की प्राथमिकता अनुरूप प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुष्मान, वय वंदना कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को प्रगति लाने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट