राजनांदगांव
राजनांदगांव, 13 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं को साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने साईबर सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग की साईबर सेल की टीम द्वारा जिले की सभी सात परियोजनाओं में स्कूलों का चयन कर साईबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत साईबर बुलिंग, साईबर ग्रुमिंग, ऑनलाईन गेमिंग, डिजिटल अरेस्ट, हैकिंग, ट्रेडिंग, कॉल क्लोनिंग, साईबर ठगी, फर्जी वॉइस कॉल एवं वीडियो कॉल, घर बैठे लोन, वर्क फ्रॉम होम जैसे जालसाजों के झांसे में नहीं आने के लिए सतर्क किया गया। साथ ही सोशल मीडिया एवं ऑनलाईन शॉपिंग का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी गई। साईबर सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनेरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहड़, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पदुमतरा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवागांव, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बासुला एवं डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में किया गया।


