राजनांदगांव
मिनीमाता की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त । प्रदेश की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा 11 अगस्त सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर के सतनाम भवन परिसर में स्थित मिनीमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के अगुवाई में न्यू बस स्टैण्ड स्थित सतनाम भवन में ममतामयी मिनीमाता के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर मिनीमाता अमर रहे के नारे लगाये गये।
पूर्व मंत्री धनेश पाटिला नमन करते हुए कहा हम कांग्रेसजनों लिए गौरव की बात है कि निचले और गरीब वर्ग लोगों की तकलीफ को सुनकर उनके पास जाकर उनके उत्थान के लिए कार्य किया। उनके सिद्धांतों पर चलना और प्रचार करना जरूरी है, उनकी बातें पर स्मरण करना प्ररेणादायक विचारों पर काम करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मीनाक्षी देवी जिन्हें हम आज ममतामयी मिनीमाता के नाम से जानते हैं, उन्हें प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त था। उन्होंने हमेशा समाज के उत्थान की दिशा में कार्य किया। मिनीमाता ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, गरीबी और अशिक्षा दूर करने के लिए संसद में लगातार आवाज उठाई। मिनीमाता सदभावना और ममता की प्रतिमूर्ति थी, जिन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। मिनीमाता का जीवन सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने मिनी माता को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा राष्ट्र व प्रदेश के लिए जो कार्य किया है वह अविस्मृरणीय रही। पांच बार अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ से प्रथम सांसद चुनी गई। सांसद रहते उन्होंने समाज व मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए कई काम किए। हम गौरवान्वित है कि छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता कांग्रेस से थी।
इस दौरान प्रमुख रूप से संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, हेमा देशमुख, ननि नेतप्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, पंकज बांधव, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, महिला अध्यक्ष माया शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, हमिन हुद्दा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शकील रिजवी, अभिमन्यु मिश्रा, मनीष गौतम, मामराज अग्रवाल, बबलू कसार, प्रतिमा बंजारे, पूर्णिमा नागदेवे, पायल बारमाए, तुलदास साहू, जयनारायण सिंह, अजय मारकंडे, भोला यादव, इंशाक खान, रीना पटेल, मो इब्राहिम, आरबी मिश्रा, मनीष सिमनकर, विनोद यादव, मो करीम मेमन, मनीष साहू, दिनू साहू, विप्लव साहू, साबिर जिंदरान, अमित जंघेल, शिवम गढ़पायले, परस साहू, अंशल श्रीवास्तव, सीमा चौरसिया, चेतन सिन्हा, संदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


